नोएडा। नोएडा पुलिस और ठक-ठक गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में आतंक मचा रखा था। इनमें दीपक के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे एनसीआर में दर्ज हैं और इम्तियाज पर 32 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सेक्टर-39 थाना पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दीपक उर्फ मनीष और इम्तियाज उर्फ अरमान को सेक्टर-41 चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो ये लोग भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने इनका पीछा किया। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई। बाइक को दिल्ली के सफदरजंग थाना क्षेत्र के चुराया गया था।
पुलिस चोरी के तीन लैपटॉप व 8,000 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश गाड़ियों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के सदस्य हैं। अभियुक्त दीपक के खिलाफ विभिन्न थानों में 50 से भी अधिक मामले तथा अभियुक्त इम्तियाज उर्फ अरमान के विरुद्ध 32 मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग या सुनसान इलाकों में खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे और उनके शीशे तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। बीते कई सालों से दोनों बदमाश एनसीआर में ठक-ठक गिरोह के सक्रिय सदस्य थे और सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदे, 8-10 लोगों की मौत की खबर, 40 से ज्यादा घायल
पुष्पक एक्सप्रेस हादसा : सीएम फडणवीस ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति ने जताया दुख
16 जनवरी की घटना के बारे में सैफ और उनके परिवार को बताना चाहिए : संजय निरुपम
Daily Horoscope