पीलीभीत। नरभक्षी टाइगर ने शुक्रवार को अपना 19 वां मानव निवाला बना डाला
है। उसके हमले में एक व्यक्ति गंभीर घायल भी हो गया है। उसे चिंताजनक हालत
में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने झब्बू का क्षत विक्षत शव बरामद किया है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के
ग्राम संदेई में घटी यह घटना अपरान्ह साढ़े तीन बजे की बताई गई है। पुलिस के
अनुसार झब्बू 40 जंगल में लकड़ी बीनने को गया था। टाइगर ने उसे इस बीच धर
दबोचा और खींचकर जंगल में लेकर गया। इस घटना को वहां से कुछ दूरी पर अपने खेत
में काम कर रहे ग्राम वंगला निवासी नेतराम वर्मा ने देखा। उसने तुरंत वन
टीम को फोन करके बुलाया। घटना स्थल पर जब वह दिखा रहा था तभी नेत्राम पर भी
टाइगर ने पीछे से हमला कर दिया।
वन विभाग की टीम ने हवाई फायर तो किए मगर
तब तक वह घायल होकर वहीं गिर गया। उसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्साकय
में लाया गया है। उसकी हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण वीर मेहरा बने 'बिग बॉस 18' के विजेता
भारतीय महिला और पुरुष टीमों को खो खो विश्व कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध, पांटून पुल होगा वन-वे
Daily Horoscope