रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सुलतानपुर थाने के प्रभारी जयपाल इंवाती ने आईएएनएस को बताया कि डिंडौरी से इंदौर जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (जयपुर-जबलपुर) पर नागिन मोड़ के पास तडक़े लगभग चार बजे अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस को आशंका है कि आंधा मोड़ होने के कारण चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया, परिणामस्वरूप बस सडक़ से उतरकर खाई में जा गिरी।
(आईएएनएस)
'जहान-ए-खुसरो' के आयोजन में हिंदुस्तान की माटी की खुशबू : पीएम मोदी
हर साल 35-40 नए फाइटर जेट की जरूरत : वायुसेना प्रमुख
सीएम योगी का निर्देश, 'जहां नदी के मेन स्ट्रीम में भरा हो सिल्ट, वहां ड्रेजिंग को दें प्राथमिकता'
Daily Horoscope