नई दिल्ली। अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों के एक समूह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखा है। खत में पीएम मोदी से आग्रह किया कि रोहिंग्या शरणार्थियों और आश्रय चाहने वालों को वापस नहीं भेजा जाए। इसके साथ ही समूह ने कहा कि पूरे समुदाय के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने की बात गलत धारणा पर आधारित है। मशहूर 51 लोगों के समूह ने खत में कहा कि एक उभरते वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत अदूरदर्शी दृष्टिकोण नहीं अपना सकता। समूह में कांग्रेस सांसद शशि थरुर, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै भी शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि रोहिंग्या लोगों को वापस म्यामांर भेजने का भारत का तर्क इस गलत धारणा पर आधारित है कि उन सभी से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।
पत्र में कहा गया है कि संविधान का अनुच्छेद-21 सभी लोगों को जीने के अधिकार की गारंटी देता है, भले ही उसकी राष्ट्रीयकता कुछ भी हो तथा सरकार जोखिम का सामना कर रहे विदेशी नागरिकों के समूहों की रक्षा के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य है। पत्र पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के भी हस्ताक्षर हैं। खत में तमाम बुद्धजीवियों की तरफ से कहा गया, हम भारत सरकार से उम्मीद करते हैं कि रोहिंग्या संकट पर वह एक वैश्विक शक्ति वाले नजरिए के साथ आए। रोहिंग्या मुसलमानों को उनके देश वापस भेजने का कदम ना केवल भारत के मानवतावादी सिद्धांतों और परंपराओं के खिलाफ होगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी उल्लंघन होगा।
पीएम मोदी को लिखे खत में देश की 51 हस्तियों के हस्ताक्षर है। इन हस्तियों के नाम इस प्रकार है...
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांदेड़ ब्लास्ट केस : 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
कांग्रेस ने हिंदुओं और सनातन को की बदनाम करने की कोशिश : बालमुकुंद आचार्य
प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर शरीफ पर चादर पेश करने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, नफरत की बात करने वालों को बड़ा संदेश, ओवैसी के बयान की आलोचना
Daily Horoscope