यातायात विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘वाहनों को श्रीनगर से जम्मू
आने की अनुमति दी गई है। किसी भी वाहन को विपरीत दिशा से जाने की अनुमति
नहीं होगी। यह प्रतिबंध सेना तथा अर्धसैनिक बलों पर भी लागू होगा।’
उन्होंने
कहा, ‘भूस्खलन के कारण कुछ स्थानों पर सडक़ संकरी हो गई है। वाहनों के सुगम
परिवहन के लिए एकतरफा यातायात बहाल करने का फैसला लिया गया है।’
भारी
बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण यह राजमार्ग इस माह अधिकांशत: बंद ही
रहा। राजमार्ग बंद होने के कारण घाटी में सब्जियों, मांस, अंडों तथा दुग्ध
उत्पादों की कमी हो गई है।
(आईएएनएस)
शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल
ईआरसीपी से राजस्थान की 40 प्रतिशत आबादी होगी लाभान्वित- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
अतुल सुभाष आत्महत्या मामला : अदालत ने पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई को दी जमानत
उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा Uniform Civil Code : सीएम धामी
Daily Horoscope