अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के तेंदुआई कला में
संचालित राजकीय आश्रम पध्दति विद्यालय में रविवार की रात विषाक्त भोजन के
कारण दो दर्जन छात्राओं की हालत खराब हो गई, जिन्हें जहांगीरगंज स्थित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की हालत
खराब होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आलापुर उप जिलाधिकारी ने बताया कि बीमार सभी छात्रों की हालत अब खतरे से
बाहर है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी होने के बाद आलापुर
विधायक अनिता कमल भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंची और छात्राओं का
हाल चाल लिया। चिकित्सा अधीक्षक व सीएमओ से वार्ता कर इलाज में लापरवाही न
बरतने की हिदायत दी।
बहरहाल, जहरीला भोजन करने से राजकीय आश्रम
पद्धति विद्यालय की दो दर्जन छात्राओं की हालत अब खतरे से बाहर है और
प्रशासन घटना की जांच का दावा कर रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक घटना
के कारण की सही जानकारी नहीं मिल सकी है।
आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमने पूरे कैबिनेट के साथ गंगा में डुबकी लगाई, केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएंगे? : योगी की ललकार
बांग्लादेश का नागरिक है सैफ अली खान का हमलावर शहजाद, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा
धोनी ने दोस्त कुणाल की नई कार पर दिया ऑटोग्राफ, आनंद महिंद्रा हुए अभिभूत
Daily Horoscope