धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा चंद्र प्रकाश वर्मा ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर 28 मार्च से 4 अप्रैल तक जिलाभर मेंं लगने वाले नवरात्र मेलों के दौरान की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मेलों के सफल आयोजन के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। वर्मा ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से कई बीमारियो के फैलने का अंदेशा बना रहता है। वर्मा ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था हेतू स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्रजेश्वरी मन्दिर में श्रद्धालुओं को दशार्नार्थ टिकटें तहसील चौक व मिनी सचिवालय से उपलब्ध होगीं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान जिन होमगार्ड के जवानों की डियूटी लगाई गई है वे 27 मार्च को मन्दिर अधिकारी के कार्यालय में रिर्पोट करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बलवीर ठाकुर, एसडीएम श्रवण मांटा, मन्दिर अधिकारी ज्वालामुखी अशोक पठानिया, मन्दिर अधिकारी कांगड़ा पवन बड़ियाल, मन्दिर अधिकारी चामुण्डा ग्रिजेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदे, 8-10 लोगों की मौत की खबर, 40 से ज्यादा घायल
पुष्पक एक्सप्रेस हादसा : सीएम फडणवीस ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति ने जताया दुख
16 जनवरी की घटना के बारे में सैफ और उनके परिवार को बताना चाहिए : संजय निरुपम
Daily Horoscope