धर्मशाला। जिलाधीश सी.पी.वर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए संबंधित क्षेत्रों में हर महीने राजस्व शिविर लगाने के आशातीत परिणाम मिले हैं। इन शिविरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर राजस्व मामले निपटाये गये हैं तथा इस प्रक्रिया को भविष्य में भी जारी रखा जायेगा। उपायुक्त ने मुसाविओं के डिजिटलीकरण व शुद्धिकरण के कार्य को मुहिम चलाकर निपटाने तथा जमाबंदियों के कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। वे राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित उपमंडल अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप जिला में नई खुली तहसीलों व उप तहसीलों के कार्यालय भवनों के लिए भूमि सम्बन्धी औपचारिकतायें प्राथमिकता पर पूरे करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को इन कार्यालयों का समुचित लाभ मिल सके। उन्होेंने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को भूमि की जमाबंदी, तकसीम, निशानदेही तथा इंतकाल के लंबित मामलों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व के सभी पुराने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चंदन कपूर ने राजस्व सम्बंधी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आरजी कर रेप-हत्या मामला: आरोपी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा
उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता नियमावली को मंजूरी दी, सीएम धामी बोले- 'वादा पूरा किया'
राहुल गांधी की जेपी नड्डा और आतिशी को चिट्ठी, कहा- मरीजों को दिल्ली एम्स में मिले बेहतर सुविधाएं
Daily Horoscope