ये चमगाद़ड यहां कब से हैं, इसकी सही जानकारी किसी को भी नहीं है। सरसई पंचायत के सरपंच और प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला आईएएनएस को बताते हैं कि गांव के एक प्राचीन तालाब (सरोवर) के पास लगे पीपल, सेमर तथा बथुआ के पे़डों पर ये चमगाद़ड बसेरा बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस तालाब का निर्माण तिरहुत के राजा शिव सिंह ने वर्ष 1402 में करवाया था। करीब 50 एक़ड में फैले इस भूभाग में कई मंदिर भी स्थापित हैं।
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope