चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी और अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी के नाम से जाना जाता है। ऋतु परिवर्तन के समय शीतला माता का व्रत और पूजन करने का विधान है। शीतला माता का सप्तमी एवं अष्टमी को पूजन करने से दाहज्वर, पीतज्वर, दुर्गंधयुक्त फोड़े, नेत्र के समस्त रोग तथा ऋतु परिवर्तन के कारण होने वाले रोग नहीं होते। यदि आप व्रत रखने में सक्षम न हों तो मां को बाजड़ा अर्थात गुड़ और रोट अर्पित करने से भी कर सकते हैं प्रसन्न। इसके अतिरिक्त माता की कथा श्रवण अवश्य करें तत्पश्चात आरती करें। NEXT स्लाइड्स पर क्लिक कर डालिए एक नजर, किसे यह व्रत नहीं करना चाहिए---
राशिफल: कर्म और भाग्य का मिलेगा साथ, ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का दिन
कामदा एकादशी: व्रत रखने से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएँ
वास्तु शास्त्र : घर की साज सज्जा और साफ सफाई का सुख शांति में बड़ा योगदान
Daily Horoscope