नई दिल्ली| लग्जरी कार निर्माण कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में यूरस सुपर एसयूवी के 100 यूनिट्स की बिक्री सफलतापूर्वक कर ली है। लेम्बोर्गिनी इंडिया ने मंगलवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि इस हिसाब से यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है, क्योंकि इसके 100 यूनिट्स की बिक्री बेहद कम समय में पूरी हुई है।
भारत में यूरस की पहली डिलीवरी सितंबर, 2018 में हुई थी।
लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा, "यूरस ने भारत में सुपर लग्जरी कार सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। इस नई कैटेगरी की सबसे अनोखी बात यह है कि इसमें लगातार विकास होता जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत में लेम्बोर्गिनी के लिए यूरस एक गेम चेंजर साबित हुई है। भारत में लेम्बोर्गिनी के ब्रांड वैल्यू में इसका 50 फीसदी से अधिक का योगदान है। यह न केवल एसयूवी का एक अलग रूप है बल्कि इसमें एक सुपर स्पोर्ट्स कार के ईमोशन और उसकी गतिशीलता की भी झलक देखने को मिलती है। इसने उल्लेखनीय रूप से टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपनी दस्तक दी है और हमारे ग्राहकों के बीच लगातार लोकप्रियता भी हासिल कर रही है।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
UP में दुपहिया और कार खरीदना हुआ महंगा, वन टाइम टैक्स में हुई बढ़ोतरी, 412 करोड़ होगी आमदनी
मारुति ने लाँच की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, E20 फ्यूल पर चलेगी
दिल्ली में बंद होंगे सीएनजी ऑटो, कार खरीदने के नियमों में होगा बदलाव
Daily Horoscope