हिसार । अापराधिक घटनाओं के संवेदनशील इलाकों में रात के वक्त पुलिस के सक्रिय न होने के चलते बीती देर रात आरोपियों ने न्यू ऋषि नगर निवासी सूबे सिंह के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी और उनकी जेब से 7 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
खून में लहूलुहान सूबे सिंह का शव बस स्टैंड से श्मशान भूमि को जाने वाले रोड पर रातभर गिरा रहा, मगर पुलिस को इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह क्षेत्रवासियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस आई। इसी दौरान रातभर से घर नहीं पहुंचे सूबे सिंह की तलाश में परिजन घूम रहे थे तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की और इसके बाद परिजनों को घटना का पता चला। परिजनों के मुताबिक 52 वर्षीय सूबे सिंह भवन निर्माण का काम करता था। उनके एक रिश्तेदार ऋषि नगर क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। रोगी के परिजनों ने उनसे अस्पताल की कुछ फीस जमा करवाने के लिए पैसों के साथ बुलाया। अस्पताल पहुंचने पर फीस सुबह जमा करवाने के चलते वे थोड़ी देर बाद वहां से चल दिए।
जानकारी के अनुसार सूबे सिंह देर रात जब अपने घर को जा रहा था तो क्षेत्र में स्थित पुरानी बर्फ फैक्टरी के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों ने उनके सिर पर हमला कर जमीन पर गिरा दिया। पुलिस की आरंभिक जांच में यही संभावना जताई जा रही है कि सिर पर हमला होने के बाद सूबे सिंह अचेत हो गए होंगे और इसी का फायदा उठाकर आरोपी उनके कपड़ों में से नकदी व मोबाइल निकाल मौके से फरार हो गए। पुलिस को संभावना है कि यह सारा घटनाक्रम लूट को अंजाम देने के लिए दिया होगा। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटा रही है।
मथुरा के इस्कॉन मंदिर में सदस्यता रसीदों का घोटाला, एफआईआर दर्ज
दिल्ली: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरक्षी सीधी भर्ती प्रक्रिया में एक अभ्यर्थी की जगह शामिल होने पहुंचा आरक्षी, तीन साथियों सहित गिरफ्तार
Daily Horoscope