नई दिल्ली| रियलमी ने मंगलवार को अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9999 रुपये है। नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है। इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं।
सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा।
इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा। इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई को लेकर 'भारत' की तारीफों के पुल बांधे
'भारत' एआई अपनाने में दक्षिण एशिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार !
चीन और वियतनाम की तुलना में कम टैरिफ होने से भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को होगा फायदा : एक्सपर्ट्स
Daily Horoscope