नई दिल्ली| भारत भर उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां गूगल से जुड़ी कई सेवाएं कुछ समय के लिए बंद हो गईं। हालांकि कुछ देर बाद सेवाएं पुन: बहाल हो गईं। भारत में सोमवार की शाम को जीमेल और गूगल डॉक्स सहित गूगल के स्वामित्व वाली अन्य सेवाएं ठप पड़ गई थी और लोग गूगल की कई ऐप्स का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस समस्या का जल्द ही समाधान हो गया और अब सेवाएं बहाल हो गई हैं।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ उपयोगकर्ता (यूजर्स) गूगल मीट, गूगल प्ले और अन्य ऐप्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही गूगल क्लासरूम सहित अधिकांश अन्य सेवाएं प्रभावित हुई।
उपयोगकर्ताओं की ओर से ऐसी शिकायत सामने आई कि वह वेबसाइट, लॉगिंग और संदेश भेजने को लेकर दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
गूगल ने हालांकि अब अपडेट किया है कि कुछ उपयोगकतार्ओं के लिए जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर और अन्य प्रभावित ऐप्स पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
गूगल ने एक बयान में कहा, जीमेल सेवा को कुछ उपयोगकतार्ओं के लिए पहले ही बहाल कर दिया गया है, और हम निकट भविष्य में सभी उपयोगकतार्ओं के लिए एक समाधान की उम्मीद करते हैं।
सोमवार को बड़ी संख्या में यूट्यूब उपयोगकर्ताओं को साइट तक पहुंचने और वीडियो देखने में समस्या हो रही थी। कुछ उपयोगकतार्ओं की ओर से लॉग-इन जैसी समस्याएं की भी रिपोर्ट की गई है।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल सेवाएं केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी बाधित रही, जिसमें यूरोप के देश और अमेरिका भी शामिल रहे।
गूगल ऐप्स पर जैसी ही सेवाएं बाधित हुई, सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कई यूजर्स शिकायत करते नजर आए तो कई यूजर्स ने बेहद मनोरंजक मीम और ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में 'डिजिटल जन शक्ति' पहल महत्वपूर्ण कदम
एआई स्टार्टअप 'एक्सएआई' ने 33 बिलियन डॉलर की स्टॉक डील में किया एक्स का अधिग्रहण : एलन मस्क
चैटजीपीटी का 'घिबली-स्टाइल एआई इमेज' सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा वायरल?
Daily Horoscope