नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन ब्रैंड लावा ने सोमवार को अपना नया फीचर फोन लावा फ्लिप लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1640 रुपये है और यह एक आइकोनिक फ्लिप डिजाइन फोन है। यह फीचर फोन दो रंगों-लाल एवं नीला--में उपलब्ध है और इन्हें सभी आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। शीघ्र ही यह फोन सभी रंगों के साथ फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा।
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रमुख (प्रॉडक्ट) तेजिंदर सिंह ने कहा, "यह आधुनिक दिन फीचर फोन न केवल शानदार दिखता है, बल्कि कई दिलचस्प विशेषताओं से भी लैस है। इस तरह यह स्टाइल और कार्यक्षमता का एक आदर्श मिश्रण बन जाता है। हमें विश्वास है कि लावा फ्लिप युवा और पुरानी दोनों पीढ़ियों के लिए समान रूप से अपील करेगा।"
लावा फ्लिप का डिस्प्ले 2.4 इंच का है और इसका बॉडी पॉलीकार्बोनेट है। इसमें 32 जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी है।
यह फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है और यह प्रीमियम 36 डिग्री ट्रांसपेरेंट पैकेजिंग में आता है।
लावा फ्लिप ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और सुपर-बैटरी मोड के साथ समर्थित 1200एमएएच की ली-आयन बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज होने पर तीन दिन तक चलती है।
फोन में एक वीजीए कैमरा है, जो ऊपर की तरफ एलईडी कॉल नोटिफिकेशन को ब्लिंक करता है और ऑटो कॉल रिकॉडिर्ंग का भी प्रावधान करता है।
इस फोन के जरिए 22 भाषाओं में इनकमिंग टेक्स्ट रिसीव किया जा सकता है। साथ ही यह यूजर सात भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी में टाइप कर सकते हैं।
इस फोन में इंस्टेंट टार्च, वायरलेस एफएम (रिकार्डिग के साथ), नम्बर टॉकर और कांट्रेक्ट अइकोन है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'गूगल' 20 भारतीय स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह तैयार
एलन मस्क का 'ग्रोक-3' चीन के 'डीपसीक' से बेहतर : रिपोर्ट
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई को लेकर 'भारत' की तारीफों के पुल बांधे
Daily Horoscope