बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में एन्टी रैगिंग समिति की बैठक बुधवार को कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एस.के. नवल, पुलिस के वृत्ताधिकारी (सदर) राजेन्द्र सिंह, वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. प्रवीण बिश्नोई, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, डॉ. प्रभा भार्गव (एन.जी.ओ.) सहित मीडिया प्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और वेटरनरी कौसिंल ऑफ इन्डिया के निर्देशानुसार गठित एन्टी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय में इस नए सत्र में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है तथा इंस्टीट्यूट लेवल एन्टी रैगिंग के 8 दस्तों का गठन किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेगा। प्रत्येक दस्ते में 4-5 शिक्षकों को शामिल किया गया है। ये दल महाविद्यालय समय में सक्रिय रहेगें। महाविद्यालय में रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई से सावधान रहने की प्रचार सामग्री वितरित कर इस आपराधिक कृत्य के दंड प्रावधानों की जानकारी दी गई है। यदि कोई छात्र-छात्रा रैगिंग में लिप्त पाया जाता है तो कॉलेज से निष्कासन और दूसरी संस्था में प्रवेश से वर्जित किया जा सकता है। इसके लिए जुर्माना राशि और कारावास का प्रावधान है। पुलिस के वृत्ताधिकारी (सदर) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा महिलाओं-छात्राओं से संबंधित किसी भी प्रकार के उत्पीडऩ की शिकायत के लिए पुकार हैल्पलाइन चालू है जिसका मोबाइल नम्बर 8764852594 है। इसके अलावा कोटगेट थाना के दूरभाष नम्बर 2226126 तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 2226123 पर भी रैंगिंग संबंधित सूचना दी जा सकती है। बैठक में एन्टी रैगिंग कमेटी के सदस्यों ने कहा कि रौंगिंग को रोकने में मीडिया और वरिष्ठ छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है अत: इनका सहयोग लिया जाना चाहिए। बैठक में प्रो. आर.एन.कच्छवाहा, डॉ. एस.के. झीरवाल, विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी रामगोपाल बिश्नोई, हेम शर्मा, लोकेन्द्र सिंह तोमर और महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्य्म जाजोरिया छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों और छात्र संरक्षकों ने भाग लिया।वक्फ की जमीन पर लग रहा महाकुंभ: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
नूंह : उधार मांगने पर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, मौत
प्रतिष्ठा द्वादशी : 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, भजन भी होगा लॉन्च
Daily Horoscope