फरीदाबाद । सूरजकुंड में चल रहे तीन दिवसीय रेल विकास शिविर में पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेलवे की नई दिशा,आयाम, विकास और नीति सुधार पर आधारित जैसी पांच पुस्तकों का विमोचन किया। इस मौके पर रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा , रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रभु ने कहा कि भारतीय रेलवे देश और विदेश की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं और दो से तीन करोड़ लोग रोजाना सफर करते हैं। सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेलवे विकास शिविर की तरह इस संस्था का 165 साल में कोई शिविर नहीं हुआ है। शिविर में सभी ने सुझाव दिए हैं। 10 हजार करोड़ रुपए सालाना बचत के सुझाव आये हैं, इसके अलावा टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुविधाएं भी देंगे। शिविर में गैंगमेन से लेकर बड़े अधिकारियों ने सुझाव दिए हैं। जर्मन रेलवे बोर्ड, रशियन रेलवे, जापान रेलवे के लोगों ने भी सुझाव दिए हैं। हम सभी मिलकर काम करेंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हरियाणा इस देश का सबसे अहम राज्य है। देश को लाभ होगा तो हरियाणा को भी लाभ होगा। हरियाणा के साथ हमारी पार्टनरशिप हुई है। जिसे जल्दी ही आॅपरेशनल करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि परिवार का लाभ पूरे परिवार को होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बड़े प्रसन्नता का विषय है कि इंडियन रेलवे का शिविर सूरजकुंड में हुआ है। देश भर के लोगों ने शिविर में जिस तरह से चिंतन किया है, इससे रेलवे को बूस्ट मिलेगा। दुनिया भर की रेलवे में हमें उच्च स्थान मिलेगा। जिसके फलस्वरूप हरियाणा को भी इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े : ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
18 जनवरी को बुलाई राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
डीएमके सांसद कथिर आनंद से जुड़े ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी
नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय सिंह के आरोपों को बताया गलत, डिटेल शेयर कर दी जानकारी
Daily Horoscope