चांद पर लगेगी आपकी नेम प्लेट,10 हजार पहुंचे तो आप क्यों पीछे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 11:03 AM (IST)

आपने अक्सर सभी घरों में घर के बाहर नेम प्लेट लगी देखी होगी। जिसमें घर के सदस्यों के नाम होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आप अपना नाम का नेम प्लेट चांद पर भी लगा सकते हैं? नहीं तो अब सोचिए जनाब। क्योंकि वक्त आ गया जब आपके नाम की नेम प्लेट आप चंद्रमा पर भी लगवा सकते हैं। और वो भी बहुत ही कम पैसे में आप अपना नाम चांद पर पहुंचा सकते हैं।
ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब हिंदुस्तानियों को चांद की जमीन पर अपनी नेमप्लेट लगवाने का मौका मिल रहा है। अंतरिक्ष के लिए शुरू हुई एक स्टार्टअप टीम इंडस ने यह ऐतिहासिक काम करने की जिम्मेदारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडस कंपनी पब्लिक डोनर्स के नाम को एक एल्यूमीनियम प्लेट पर लिखकर इसे चांद की धरती पर लगाएगी।


[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ हर रोज खाता है छिपकली, नहीं रह सकता इसके बिना]

2017 दिसंबर तक मिशन पूरा होनी की उम्मीद
चांद की जमीन पर यह नेम प्लेट उस वक्त लगाई जाएंगी जब अंतरिक्ष यात्री चांद से वापस आएंगे। इसके लिए एक व्यक्ति को केवल 500 रुपये का खर्च करना होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह मिशन 28 दिसंबर 2017 को पूरा हो सकता है।

इस दिन भारत से पीएसएलवी रॉकेट छोड़ा जाएगा जो पृथ्वी से 3.84 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा। संभावना है कि यह रॉकेट 26 जनवरी 2018 तक चांद पर पहुंच जाएगा। एक बार जब यह रॉकेट चंद्रमा पर पहुंच जाएगा, तो वहां मौजूद रोबोट धरती पर इसकी तस्वीरें और वीडियो भेजेगा। प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर धन जुटाया जा रहा है।

[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]

टीम इंडस कंपनी की शीलिका रविशंकर ने कहा, ‘जब भविष्य में लोग चांद पर घूमने जाएंगे तो उन्हें अपने पूर्वजों के नेम प्लेट देखकर काफी खुशी होगी। अब तक 10 हजार लोगों ने चांद पर नेम प्लेट लगाने के लिए नाम भेजे हैं।

[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]