नाहन/सिरमौर। सहायक अभियन्ता विद्युत सब डीवीजन कालाअंब ई. सतीश कवंर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जोहड़ो सब स्टेशन के 11 केवी फीडर व तारों की मरम्मत के कारण 3 मई, 2017 को जोहड़ों, जाटावाला, कवंर का बाग तथा इनके साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।