जूनियर इंजीनियर और सहयोगी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घरेलू कनेक्शन के नाम पर मांग रहे थे दो लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024, 6:37 PM (IST)

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है साथ ही रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी को भी मौके से पकड़ा गया है, दोनों ही कर्मचारी विद्युत उपभोक्ता से कमर्शियल कनेक्शन से घरेलू कनेक्शन देने के नाम पर दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

दरअसल इंदौर के राजवाड़ा स्थित सुभाष चौक पर बने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और आउट सोर्स कर्मचारी अजरूद्दीन को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहायक चाणक्य शर्मा नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सेमी कमर्शियल भवन में थ्री फेस लाइन के तीन कनेक्शन लगे हुए हैं इसी के साथ उन्होंने अपने रहवासी हिस्से के लिए घरेलू विद्युत कनेक्शन की मांग की थी, जिसके लिए सुभाष चौक कार्यालय के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू द्वारा दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। साहू का कहना था कि यदि आप रिश्वत नहीं देंगे तो आपको अपने घर पर एक डीपी लगवानी होगी जिसका खर्च लाखों रुपए में आएगा जिससे बचने के लिए उन्हें दो लाख रुपए देना होंगे। इस मामले की जांच किए जाने पर शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आवेदक चाणक्य शर्मा को रंगीन नोट लेकर साहू के पास भेजा, जहां साहू ने अपने सहायक अजरूद्दीन की मदद से रिश्वत की रकम लेकर रख ली। पीछे से आई लोकायुक्त की टीम ने दोनों के हाथ धुलवाने पर हाथ रंगीन हो गए, जिसके बाद दोनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओंके तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे