तरन तारन : पीर बाबा लख दाता जी का वार्षिक जूड़ मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 जनवरी 2025, 6:26 PM (IST)

तरन तारन। जिले के गांव चंबा खुर्द में पीर बाबा लख दाता जी का वार्षिक जूड़ मेला इस समय बड़े श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। माघी के अगले दिन से शुरू होने वाले इस मेले का आयोजन लगातार तीन दिन तक चलता है, जिसमें दूर-दूर से संगतें आती हैं, खासकर वे लोग जिनकी मन्नतें पूरी हुई होती हैं। संगतें ढोल नगाड़ों के साथ अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए यहां पहुंचती हैं।

पीर दरगाह के मुख्य सेवादार बाबा बलदेव सिंह कोट मुहम्मद खान ने बताया कि यह मेला एक धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जहां लोग बाबा के दर पर अपनी इच्छाओं के पूरे होने की धन्यवाद अर्पित करने आते हैं। खासकर पुत्रों की प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर संगतें इस मौके पर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आती हैं।

वहीं, मेले में शामिल ढोल वालों ने भी अपनी परेशानियों का इज़हार किया। उनका कहना है कि मेले की कमेटी उनसे एक हजार रुपये की मांग करती है, जबकि अन्य मेलों में ऐसी कोई मांग नहीं की जाती। ढोल वालों का आरोप है कि मेले की कमेटी उन्हें तंग करती है, और इस पर उनका विरोध भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे