ऑकलैंड। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बारिश ने एक बार फिर बाधा डाल दी। तीसरे दिन सिर्फ 17 गेंदों का ही खेल संभव हो सका, जिसमें किवी टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ सकी।
इसी बीच हालांकि हेनरी निकोलस अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। वे 152 गेंदों में तीन चौके लगाकर 52 रनों पर खेल रहे हैं। उनके साथ बीजे वाटलिंग 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच में अभी तक न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत है।
उसने अपने पहली पारी में तीसरे दिन तक चार विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं और मेहमानों पर 175 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन भी ज्यादा खेल नहीं हो सका था, लेकिन कप्तान केन विलियमसन अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा कर इतिहास रचने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप शुरूः तमिलनाडु ने तेलंगाना को 9 पॉइंट व 1 पारी से हराया
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 में चांगला ब्लास्टर्स और शम वोल्व्स की पहले दिन दमदार शुरुआत
बुमराह के बिना 200 का स्कोर बचाना मुश्किल : गावस्कर
Daily Horoscope