• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोहली का कॉन्स्टस को धक्का मारना पड़ा भारी,ICC ने 20% मैच फीस काटी,एक डी-मेरिट पॉइंट भी मिला

ICC deducted 20 of Virat Kohlis match fee, he had pushed Australian opener Sam Constas - Cricket News in Hindi

मेलबर्न । मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के बीच टकराव हो गया। अब विराट कोहली को बड़ी सजा मिली है. मैच रेफरी ने पहले ही दिन विराट कोहली पर जुर्माना लगा दिया है. विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. राहत की बात ये है कि विराट कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है जिसके मुताबिक उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा
यह घटनाक्रम 10वें ओवर के दौरान घटित हुआ जब कोहली और कोंस्टास ओवर की समाप्ति के बाद पिच पर आपस में टकरा गए। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़ुबानी भिड़ंत भी हुई लेकिन यह ज़्यादा देर नहीं चली और उस्मान ख़्वाजा ने बीच बचाव कर दिया।


सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर यह दिखा कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कोंस्टास से टकरा गए।

कोंस्टास ने चैनल सेवन को बाद में कहा, "मैं समझ नहीं पाया। मैं दस्ताने ठीक कर रहा था और तब कंधे टकरा गए। लेकिन यह क्रिकेट में होता रहता है।"

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, "ज़रा देखिए विराट कैसे चल रहे हैं। विराट पिच की दाईं तरफ़ गए और इस टकराव की शुरुआत उन्हीं की ओर से हुई।"

चैनल सेवन से बात करते हुए साइमन टॉफ़ेल ने इस घटनाक्रम पर बात करते हुए इस घटना को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत अनुचित करार दिया।

टॉफ़ेल ने कहा, "डायरेक्टर द्वारा मुहैया कराए गए लॉन्ग शॉट से यह स्पष्ट होता है कि विराट कोहली अपनी लाइन बदलते हुए कोंस्टास की लाइन में आ रहे हैं।आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट में एक प्रावधान है, जो अनुचित शारीरिक व्यवहार से संबंधित है। दिन के खेल की समाप्ति के बाद देखना होगा कि कोहली का यह व्यवहार इसके दायरे में आता है या नहीं। मुझे लगता है कि अंपायर और रेफ़री इस मामले को गंभीरता से ले रहे होंगे," ।

19 वर्षीय कोंस्टास ने अपने टेस्ट डेब्यू पर महज़ 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। कोहली के साथ जब उनका टकराव हुआ तब वह 38 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुछ दर्शनीय स्कूप और रैंप शॉट खेलते हुए कॉन्स्टास ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। लंच ब्रेक से पहले वह रवींद्र जडेजा का शिकार बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ICC deducted 20 of Virat Kohlis match fee, he had pushed Australian opener Sam Constas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sam constas, virat kohli, icc, duck, chokli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved