नई दिल्ली। भारत के प्रमुख गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया।
अश्विन ने रविवार (17 सितंबर) को अपना 31वां जन्म दिन मनाया। साथ ही उन्होंने अपने एक खास फैन को भी विशेष अंदाज में खुशी मनाने का मौका दिया। दरअसल अश्विन ने रविवार को चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे देखने के लिए फैन पी. वेंकटेशन को टिकट उपलब्ध करा दिया।
वेंकटेशन किडनी की बीमारी से पीडि़त हैं। वेंकटेशन ने मैच के बाद एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि मैंने केवल गैलरी से मैच देखा था। लेकिन अश्विन की मैनेजमेंट टीम की वजह से मैं हॉस्पिटैलिटी बॉक्स से मैच देख पाया। मेरे लिए यह एक लाइफटाइम अचीवमेंट है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभा फैडरेशन कप कैरम प्रतियोगिता में फजल अहमद जोड़ी ने अरुणाचल को हराया
घर वापसी: लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे शिखर धवन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
Daily Horoscope