लंदन। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने कोरोनावायरस संकट के बीच
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ करार को रद्द कर दिया है।
हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल
पाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण इंग्लैंड में सभी तरह के
क्रिकेट आयोजन को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी के कारण
क्लब को यह फैसला लेना पड़ा है। हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों
में 75 विकेट लिए थे।
केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउनटॉन ने
कहा, " ईसीबी के द्वारा मई के अंत तक सभी तरह के आयोजन के रद्द करने के
फैसले के बाद ही यह तय हो गया था कि इस सीजन में हेनरी क्लब के लिए वापसी
नहीं करने वाले हैं।"
उन्होंने कहा, " हम उन्हें धन्यवाद देते हैं
कि इस कठिन परिस्थिति में उन्होंने हमारे द्वार लिए गए फैसले को समझा। मुझे
उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बार फिर से मैट के साथ काम करेंगे।"
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जय शाह ने ओलंपिक में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईओसी अध्यक्ष से मुलाकात की
Indibet App India: Complete Guide for Beginners 2024
कोलकाता में टी20 सीरीज के पहले मैच से पूर्व स्काई ने केकेआर के दिनों और 'मिष्टी दोई' को याद किया
Daily Horoscope