स्पेनिश कोच लोबेरा ने डिफेंस में माउतोर्दा फाल और कार्लोस पेना को बनाए
रखा, जो क्लब के लिए काफी अहम साबित हुआ। यह एक मास्टरस्ट्रोक की तरह था
क्योंकि इस जोड़ी ने उम्मीद से बढक़र गोवा के गोलपोस्ट की रक्षा की है।
डिफेंस में मंडार राव देसाई ने शानदार सुधार किया है और एक बेहतरीन डिफेंडर
बनकर उभरे हैं। लोबेरा ने इस युवा खिलाड़ी को मेकशिफ्ट लेफ्ट बैक के तौर
पर बीते सीजन में आजमाया था और इस खिलाड़ी ने इस पोजीशन को आत्मसात कर लिया
था। राइट फ्लैंक में शेरिटन फर्नांडिस ने बेहतरीन सुधार किया है।
बीते साल
गोवा को गोलकीपर लक्ष्मीकांत काट्टीमनी की गलतियों का खामियाजा भुगतना
पड़ा था लेकिन इस साल लोबेरा ने मोहम्मद नवाज को इस काम के लिए ट्रेन किया
और इस गोलकीपर ने पोस्ट के बीचों-बीच हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा लोबेरा ने नवीन कुमार को भी इस काम के लिए तैयार किया और अब
नवीन टीम के दूसरे सबसे भरोसेमंद गोलकीपर बन चुके हैं।
गोवा ने जितना सुधार
किया है, उसका क्रेडिट लोबेरा को दिया जाना चाहिए। लोबेरा हमेशा से मानते
रहे हैं कि अटैक ही सबसे अच्छा डिफेंस है और इस सीजन में लोबेरा की टीम ने
दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। एसे में गोवा की टीम इस बार
खिताब तक पहुंचना चाहती है।
ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...
अंडर 19 विश्व कप - आयरलैंड की पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत
आईवीसीए क्रिकेट अकादमी ने सीडब्ल्यूएन क्रिकेट अकादमी को हराया, अंडर-15 शीतकालीन कप में जीत हासिल की
रणजी ट्रॉफी: रहाणे को रोहित से है बड़ी पारी की उम्मीद
Daily Horoscope