रोम। रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इटली ओपन के पहले दौर में जीत हासिल करने के साथ ही विंबलडन क्वालीफाइंग में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने क्रिस्टिना मेक्हाले को मात दी। रूस की 30 वर्षीया खिलाड़ी शारापोवा वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 211वें स्थान पर है और उन्हें रोम में जारी इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला था।
सोमवार रात को खेले गए मैच में उन्होंने क्रिस्टिना को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी। इस जीत के साथ शारापोवा आगामी रैंकिंग में शीर्ष 200 खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हो जाएंगी। अगर वे इटली ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, तो सीधे तौर पर विंबलडन के मुख्य ड्रा में क्वालीफाई कर जाएंगी।
(IANS)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप शुरूः तमिलनाडु ने तेलंगाना को 9 पॉइंट व 1 पारी से हराया
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 में चांगला ब्लास्टर्स और शम वोल्व्स की पहले दिन दमदार शुरुआत
Daily Horoscope